David Warner and Pat Cummins will miss the rest of Australia's white-ball matches against India, Cricket Australia announced on Monday. Left-handed batman D'Arcy Short has been added to the squad ahead of the third and final ODI of the three-match series.
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले डेविड वार्नर लिमिटिड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं. वार्नर के स्थान पर डी आर्ची शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लिमिटिड ओवर्स सीरीज के बाकी बचे मैचों से आराम देने का फैसला किया है.
#DavidWarner #PatCummins #INDvsAUS